भभुआ, जून 16 -- परिवहन, डाक, टेलीग्राफ, टेलीफोन, बिजली, पानी, बीमा, स्वास्थ्य सेवाएं जनोपयोगी बोले अध्यक्ष, अवार्ड के खिलाफ अपील नहीं, बिना कोर्ट फी के निपटाए जाते हैं विवाद भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक अदालत एवं स्थाई लोक अदालत को ले सोमवार को स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव के अलावा वन विभाग, भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी, माप-तौल विभाग के निरीक्षक, दूरसंचार केंद्र के प्रतिनिधि भा लिए। अध्यक्ष ने बताया कि यह ऐसी अदालत है, जहां कोर्ट फी नहीं लगती और पहले से किसी मुकदमे में जमा कोर्ट फी मामले में समझौता के बाद वापस कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि परिवहन सेवाएं (सड़क, हवाई या जल द्वारा यात्रियों...