मैनपुरी, अगस्त 4 -- राजस्व अधिकारी न्यायालय में नए वादों की बहाली को लेकर चल रही कलक्ट्रेट के वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार को वकीलों के प्रतिनिधि मंडल और डीएम के बीच हुई समझौता वार्ता विफल हो गई। डीएम वादों को एसडीएम कोर्ट में दाखिल करने की बात कहते रहे। उन्होंने राजस्व संहिता की अनुसूची-3 का हवाला दिया। वहीं वकीलों ने राजस्व संहिता की धारा 117 का हवाला देकर कहा कि आरओ कोर्ट के वाद निस्तारित करने के लिए सहायक कलक्टर को अधिकार दिए गए हैं। वार्ता का कोई हल नहीं निकला तो वकीलों ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया है। कलक्ट्रेट के अधिवक्ता आठ जुलाई से कलक्ट्रेट के सभी न्यायिक कोर्टों का बहिष्कार कर रहे हैं और पिछले 27 दिनों से हड़ताल की जा रही है। सहायक कलक्टर ध्रुव शुक्ला ने कोर्ट में नए वाद लेने से इनकार कर दिया है। इसके लिए राजस्व स...