मैनपुरी, जून 20 -- दुष्कर्म के मामले में समझौता न करने पर महिला और उसकी दो पुत्रियों पर हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट किशनी पुलिस ने दर्ज नहीं की तो पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घायलों का मेडिकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है। पीड़िता की बहन की पुत्री को आरोपी भगा ले गया था, जिसका मुकदमा पुलिस पहले ही दर्ज कर चुकी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी बहन की पुत्री को पाड़म निवासी गोलू उर्फ प्रिंस पुत्र मनोज कुमार तथा एक अज्ञात तमंचा दिखाकर 30 अप्रैल की सुबह 3.30 बजे अपनी गाड़ी में डालकर अगवा कर ले गया। उस समय उसकी पुत्री घर के बाहर थी। आरोपी ने पाड़म गांव ले जाकर एक कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी रिपोर्ट किशनी पुलिस न...