बरेली, जून 2 -- आरोपियों ने समझौता न करने पर दुष्कर्म पीड़िता को धमकी दी। आरोपी लाठी डंडे लेकर पीड़िता के घर में घुस गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से कर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने गत दिनों शाही थाने में चचिया ससुर व जेठ पर दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है फिरोजपुर निवासी आरोपी पक्ष के लोगलाठी डंडे लेकर उसके मायके पहुंच गए। आरोपियों ने मुकदमा में समझौता न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। धमकियों से उसका परिवार दहशत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...