उरई, अप्रैल 17 -- जालौन। बेटी का डायलिसिस कराकर वापस लौट रहे ग्रामीण को रोककर दामाद ने समझौते का दबाव बनाया समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है दामाद बेटी को परेशान करता था। जिसके बाद बेटी उनके पास ही रह रही है। उन्हें अपनी बेटी को डायलिसिस कराने के लिए उरई जाना पड़ता है। उसका परिवार न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। इसी को लेकर बीती 31 मार्च को वह बेटी का डायलिसिस जिला अस्पताल उरई में कराकर वापस घर लौट रहे थे। तभी जालौन चुंगी के पास दामाद ने उन्हें रोक लिया और समझौता का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने समझौता करने से इंकार किया तो वह आइंदा ...