प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे निर्मल खुर्द बाबागंज गांव निवासी शिखा सिंह पत्नी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। सीजेएम न्यायालय कुंडा में मुकदमा चल रहा है। जिसमें विजय कुमार उसकी पत्नी मंजू देवी, बहन नीतू देवी जो शादीशुदा है उसके पति से काफी रकम उधार लिया है। सास रामजसी, जेठ का बेटा जय मौर्य दाखिल मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे थे। समझौता नहीं करने पर आरोपियों ने पांच जून को उसे और उसके पति को कमरे में बंद कर लाठी से पीटा। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो उनकी जान बची। पीड़िता शिखा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने विजय उसकी पत्नी मंजू, बहन नीतू, सास राम जसी, जय मौर्य सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...