संभल, जुलाई 4 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला छोटी लाडम सराय निवासी प्रवेश कुमार अधिवक्ता हैं और सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। आठ जून की देर रात पड़ोस के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर अधिवक्ता व उनकी पत्नी नेहा और दिव्यांग बेटे को घायल कर दिया था। पीड़ित ने आरोपी मनोज, अशोक, जानवी और मंतेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। प्रवेश कुमार का आरोप है कि आरोपी मुकदमा में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं, पीड़ित ने इंकार किया तो बुधवार रात आरोपी लाठी-डंडे लेकर फिर से उसके घर में घुस गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...