नई दिल्ली, जनवरी 27 -- तीन या चार कॉलम... उच्च प्रतिभाशाली युवाओं के लिए अवसर क्षेत्र फायदा सेवा ईयू के 144 क्षेत्रों में भारत को तय और स्थिर पहुंच (IT, फाइनेंस, एजुकेशन आदि) छात्रों के लिए पढ़ाई के बाद कम से कम 9 महीने का पोस्ट-स्टडी वीजा पारंपरिक चिकित्सा भारतीय आयुष/पारंपरिक चिकित्सा विशेषज्ञ ईयू में काम कर सकेंगे पंकज कहते हैं कि भारत का बाजार बड़ा है लेकिन अभी तक कई क्षेत्रों में बेहतर मशीन और उपकरणों की जरूरत होती है, जिन्हें हम अभी तक महंगी कीमत पर यूरोपीय देशों से मंगाते हैं। इससे किसी भी उद्योग की लागत बढ़ती है। यूरोप के कई देशों के पास बेहतर तकनीक है, जिसका फायदा अब मुक्त व्यापार समझौते के बाद भारत सस्ती दर पर उठा सकेंगे। समझौते के बाद युवा अब खुद का उद्यम खड़ा कर पाएंगे या फिर भारत में होने वाले निवेश के जरिए बेहतर रोजगार के अव...