नई दिल्ली, फरवरी 17 -- इजरायल ने सोमवार को लेबनान में हमास के एक और टॉप कमांडर को मार गिराया है। इजरायली सेना ने बड़ा हमला करते हुए इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की समय सीमा खत्म होने के एक दिन पहले दक्षिणी लेबनान के सिंडोन में हमास के कमांडर मोहम्मद शाहीन को मार गिराया। इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। सेना ने कहा है कि हमास के कमांडर इजरायल पर हमला करने की कोशिश में थे इसीलिए उनकी तरफ से यह कदम उठाया गया है। सोमवार को सेना ने एक बयान में कहा, "मोहम्मद शाहीन लेबनानी क्षेत्र से इजरायल के लोगों के खिलाफ हमलों की योजना बना रहा था। यह हमला ईरान द्वारा निर्देशित और वित्तपोषित था।" इसमें आगे कहा गया, "शाहिन आतंकवादी संगठन का मास्टरमाइंड था और पूरे जंग के दौरान इजरायल के लोगों को निशाना बनाने वाले हमलों के लिए जिम्म...