वाशिंगटन, अगस्त 18 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज (सोमवार) व्हाइट हाउस में मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात से पहले चर्चा का केंद्र यह है कि यूक्रेन-रूस युद्ध की 'कीमत' कौन चुकाएगा? रूस की स्थिति को देखते हुए स्पष्ट है कि वह हर तरह से फायदे में है, और कीमत यूक्रेन को ही चुकानी पड़ेगी। यही वजह है कि जेलेंस्की दुविधा में हैं। यदि वे पीछे हटते हैं, तो रूस के साथ-साथ अमेरिका के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, यदि 'डील' के साथ आगे बढ़ते हैं, तो उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। बताया जा रहा है कि रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए एक 'त्वरित समझौता' करना पड़ सकता है, जिसके बदले अस्पष्ट सुरक्षा गारंटी मिल सकती है, लेकिन इसके लिए क्षेत्र छोड़ने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसा होने प...