पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी दीक्षा पुत्री राकेश कुमार ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका विवाह 3 में 2024 को उमेश पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला देश नगर कोतवाली से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से उसके पति के अलावा सास हंसमुखी,फुफिया सास कमला,चचिया ससुर जगदीश,नंद वीना उसे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। दहेज ना देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। 18 अक्टूबर को सभी लोगों ने मारपीट करते हुए उसको घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत उसने एसपी से की जिसके बाद परामर्श केंद्र में समझौते के लिए भी दोनों पक्षों को बुलाया गया। ससुराल पक्ष के लोग परामर्श केंद्र में आए तो लेकिन समझौता नहीं हुआ। परामर्श केंद्र में मामला निरस्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दु...