पीलीभीत, अगस्त 31 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम उलैतापुर निवासी ज्योति पुत्री हरीश ने एसपी के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका विवाह आठ वर्ष पूर्व बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी बृजनंदन से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रूपये और बाइक की मांग करने लगे। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। इसकी जानकारी जब उसने अपने मायके पक्ष के लोगों को दी तो मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। वर्ष 2018 में उसका अपने पति से समझौता भी हुआ था लेकिन कुछ दिनों बाद दोबारा मारपीट की जाने लगी। 12 अप्रैल 2025 को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत ...