कौशाम्बी, जुलाई 13 -- पिपरी थाना क्षेत्र के पेरई गांव की तन्नू पुत्री असम्बली ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि पड़ोसी राममूरत पुत्र रामचंद्र और उत्तम पुत्र नरेश के खिलाफ पिछले दिनों उसकी चचेरी बहन मीना ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी इस मुकदमे में सुलह का दबाव बनाते हैं। शनिवार की सुबह वह घर पर आकर समझौता कराने के लिए कहने लगे। इनकार करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख हमलावर जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पिटाई से घायल युवती का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...