विकासनगर, सितम्बर 17 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में समझौता कराकर वापस लौट रहे एक युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के आने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तहरीर के बाद पुलिस ने आठ नामजद सहित दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि राधा पत्नी दिनेश निवासी फतेहपुर ग्रांट एटनबाग हरबर्टपुर ने तहरीर दी है। बताया कि गत 22 जुलाई को उसक बेटा चुनावी रंजिश को लेकर हुए दो पक्षों में झगड़ा होने के बाद समझौता कराने के लिए कोतवाली विकासनगर राहुल और उदियाबाग गांव के अन्य लोगों के साथ कोतवाली गया था। वापस आते समय रात करीब साढ़े दस बजे के कोतवाली के पास उसके बेटे अभिषेक को महेश कुमार उर्फ मेडिस, इंद्र...