बुलंदशहर, मार्च 6 -- दो पक्षों में समझौता कराकर घर लौट रहे नगरपालिका के भाजपा सभासद गिरीश कुमार उर्फ गगन प्रजापति पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में गगन प्रजापति बाल-बाल बच गए। थाने में घटना की तहरीर दी गई है। तहरीर पर पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सभासद गिरीश कुमार उर्फ गगन प्रजापति ने बताया कि वह प्रजापति समाज और वैश्य समाज के बीच एक विवाद में समझौता कराकर घर लौट रहे थे। उनके साथ उनके दो साथी कुलदीप और विशाल भी थे। आवास के पास के दो लोगों ने पहले उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की। इसके बाद उन पर दो गोली भी चलाई गईं। गोली से सभासद बाल-बाल बच गए तथा उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। सभासद ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उनके साथ अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। गिरीश...