लखनऊ, सितम्बर 9 -- ठाकुरगंज में एक दिन पहले हुए झगड़े के बाद समझौता करने के बहाने बुलाकर दो दोस्तों पर आरोपी ने कैंची से हमला कर दिया।ठाकुरगंज कैंपवेल रोड निवासी अतीक के मुताबिक रविवार शाम को वह अपने साथी गुफरान के साथ किसी काम से न्यू हैदरगंज गए थे। इस बीच रिंग रोड फरीदीपुर निवासी सौरभ नशे में धुत होकर उनसे झगड़ा करने लगा। विरोध पर उनकी और साथी की पिटाई उसने पिटाई कर दी थी। आरोप है कि सोमवार को सौरभ ने समझौता करने की बात कहकर न्यू हैदरगंज पुलिया के पास उन्हें बुलाया। अतीक साथी गुफरान के साथ पुलिया के पास पहुंचे ही थे। तभी आरोपी सौरभ ने कैंची से हमला कर दिया। कैंची गुफरान के पेट में लग गई। अतीक के बीच- बचाव करने पर उनपर भी हमला कर दिया। अतीक के कंधे में कैंची लग गई। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपी भाग निकला। इंस्पेक्टर ठाकु...