कटिहार, दिसम्बर 22 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र लखनपुर पंचायत के डकरा इंग्लिश वार्ड संख्या 6 में पल्स पोलियो अभियान के दौरान एक परिवार ने अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने से इनकार कर दिया। हलांकि विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त परिवार को समझाया गया। तब परिवार वाले बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाने को तैयार हुए। मामले की जानकारी बीएमसी नवीन कुमार गौतम ने बताया कि महिला अपने दो बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने से इनकार किया था। मामले की जानकारी मिलने पर सीडीपीओ पुष्पा कुमारी के साथ उक्त घर में पहुंचे। एलएस रेणु कुमारी और सरपंच प्रतिनिधि शंकर मंडल की उपस्थिति में परिवार को पल्स पोलियो अभियान के महत्व के बारे में समझाया गया। बताया कि काफी समझाने-बुझाने के बाद परिवार सहमत हुआ और दोनों बच्चों को सफलतापूर्वक पोलियो की दवा पिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...