मुंगेर, दिसम्बर 19 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। समग्र सेवा, जमुई के सहयोग से बीबीओएसई के माध्यमिक परीक्षा में जमुई से 855 वैसे बालिकाओं एवं महिलाएं जो स्कूल ड्रॉपआउट, या किसी न किसी कारण से अपनी पढ़ाई छोड़ चुकी थी, उन्हे परीक्षा में शामिल कराया। परीक्षा केंद्र मुंगेर के जिला स्कूल में बनाया गया। जिसमें 372 शिक्षार्थी, वाल्मीकि राजनीतिक बालिका हाई स्कूल माधोपुर में, 251 शिक्षार्थी, प्लस टू हाई स्कूल नौवागढ़ी 232 शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। ऐसा पहली बार हुआ जो बिहार बोर्ड ओपन स्कूल एग्जामिनेशन के तहत इतनी संख्या में शिक्षार्थी भाग लिया। इस अवसर पर समग्र सेवा के सचिव मकेश्वर ने बताया कि इस परीक्षा में वैसे भी बच्चे परीक्षा दे रही है जो अपने गांव में पहली पीढ़ी है जो इस बार मैट्रिक के परीक्षा में शामिल होने आया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जमु...