कटिहार, जून 5 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड के महेशपुर पंचायत के झुनकी बंसता,डंडखोरा पंचायत के दक्षिण टोला एवं भामरेली पंचायत में समग्र सेवा अभियान को लेकर प्रखंड के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यमों से विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों से आवेदन लिया गया तथा ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया । प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार भ्रमणशील रहते हुए तीनों पंचायत में आयोजित विशेष विकास शिविर का जायजा लिया तथा लोगों द्वारा दिए गए आवेदन का निष्पादन कराया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुई और 13 का निष्पादन कर दिया गया। आंगनवाड़ी में दाखिला के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए 4 का...