आरा, नवम्बर 29 -- पीरो, संवाद सूत्र। अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लंबित करीब सौ राशन कार्ड के बनाने को लेकर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने निर्देश जारी किया है। बीडीओ को बताया गया कि जिन लोगों का राशन कार्ड अभी बनाने के लिए लंबित है, उन लोगों का राशन कार्ड कहीं न कहीं पहले से बना हुआ है या फिर किसी राशन कार्ड में उनका नाम पहले से टैग है। ऐसे आवेदको को सूचना देकर पूर्व के राशन कार्ड से अपना नाम हटवाने की प्रक्रिया बताने की बात कही गई है। अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में कई आवेदकों के जन्म प्रमाण पत्र भी पीरो अनुमंडल के तहत लंबित है। बीडीओ, कल्याण पदाधिकारी और बीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि अगले शनिवार तक शत प्रतिशत राशन कार्ड का और जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कार्य कर लिया जाए। किसी भी स्थिति में एक भी आवेदन छूटना नहीं चाहिए। इसमें आवश्यकता ...