जहानाबाद, मई 24 -- शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, कृषि आदि से जुड़ी योजनाओं की दी गई जानकारी प्रत्येक शिविर में संबंधित विभागों के पदाधिकारी और कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति रही जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत समावेशी विकास को गति देने और समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को सभी आवश्यक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने को ले जिला प्रशासन के प्रयास को लगातार बल दिया जा रहा है। शनिवार को भी जिले के विभिन्न 39 स्थानों पर समग्र सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों की समन्वित सहभागिता के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं को लाभुकों तक एक ही मंच से सुलभ कराया गया। शिविरों में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, पेंशन, आवास, शिक...