लखीसराय, मई 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक के अंतर्गत डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा सोमवार को की गई। बैठक में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से लोगो को लाभ दिलाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर के कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना से आच्छादन स्वच्छ ईंधन, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र की सुलभता, जन्म प्रमाण पत्र से आच्छादन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से आच्छादन, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड से आच्छादन, ...