आजमगढ़, अगस्त 9 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । लखनऊ से आयी समग्र शिक्षा विशेषज्ञ की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र सठियांव के राजकीय इंटर कालेज जमुड़ी और कम्पोजिट स्कूल फखरूद्दीनपुर का औचक निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कालेज में शिक्षकों की कमी मिली, जबकि कम्पोजिट स्कूल फखरूद्दीनपुर में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। समग्र शिक्षा लखनऊ के वरिष्ठ शिक्षा विशेषज्ञ जीवेन्द्र सिंह ऐरी, बालिका शिक्षा नोडल अधिकारी समर अब्बास जैदी ने राजकीय इंटर कालेज जमुड़ी पर पहुंचे। निरीक्षण में छात्राओं का पठन-पाठन, परिवेश, अभिलेख आदि की जांच की। यहां पर शिक्षकों की कमी मिली, शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में शासन को रिपोर्ट करने के लिए टीम ने कहा। इसी क्रम में कम्पोजिट स्कूल फखरूद्दीनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यापक-छात्र उपस्थित पंजिका,...