सहरसा, जुलाई 4 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। सर्व शिक्षा अभियान कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष सह डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार शिक्षा परियोजना सहरसा की 38 वी बैठक हुई। बैठक में डीईओ हेमचन्द्र के द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समग्र शिक्षा अभियान के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट का अनुमोदन के पश्चात विभिन्न गतिविधियों में हुये व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूबल बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समग्र शिक्षा, सहरसा के अनुमोदित बजट एक अरब 72 करोड़ 75 लाख 58 हजार 173 रूपये मात्र से विभिन्न गतिविधियों के संचालन के संबंधित कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। बैठक में डीएम ने शिक्षा...