देवघर, मई 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों, कनीय अभियंताओं एवं लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटरों का तबादला किया गया है। यह निर्णय दिनांक 03 मई 2025 को आयोजित जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में लिया गया है। कुल 31 अधिकारियों/कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों में 12 का स्थानांतरण:- प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रमेश कुमार झा को देवघर से मोहनपुर, वीना हेलेण टुडू को देविपुर से देवघर, मनोज कुमार मंडल को मोहनपुर से सारवां, और सुनील प्रसाद वर्णवाल को मोहनपुर से देविपुर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, शशिकांत को सारवां से सोनारायठाढ़ी और रौशन ...