सिमडेगा, मई 20 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मध्याह्म भोजन एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई का आयोजन प्रमुख सरस्वती देवी व सीओ किरण डांग की उपस्थिति में किया गया। जनसुनवाई में दो विद्यालय राउउवि बनगांव एवं उप्रावि करमडीह टोंगरीटोली के विद्यालय स्तर पर किये गये सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाया गया कि कई कमियों का निष्पादन प्रखंड ज्यूरी टीम के द्वारा किया गया। साथ ही कुछ कमियों को जल्द पूरा कर लेने की बात कही गई। जनसुनवाई के दौरान राउउवि बनगांव में एक रसोईया को मानदेय एक साल से नहीं मिल रहा है। इस परेशानी से अवगत कराया गया और इस कमी को दूर करने की मांग उठी। मौके पर एपीओ आदित्य राज, कल्याण पदाधिकारी, जॉनसन बुढ़, ...