रांची, सितम्बर 26 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आदि कर्मयोगी अभियान के प्रभावी संचालन और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे आदि सेवा केंद्रों की कार्यप्रणाली पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने की। परियोजना निदेशक ने कहा कि आदि सेवा केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आदि सहयोगी आदि साथी और आदि प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इनकी मदद से प्रत्येक आदि ग्राम का विलेज विजन एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी वास्तविक जरूरतों और समस्याओं की पहचान की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि आने वाले पांच वर्षों में गांवों का समग्र व सतत विकास सुनिश्चित हो सके। 403 गांवों में स्थापित होंगे सेवा केंद्र: परियोजना नि...