धनबाद, फरवरी 14 -- निरसा, प्रतिनिधि। एमपीएल की ओर से आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन गुरुवार को प्लांट परिसर स्थित ग्राउंड में सीएमओ सुधाकर टंडन व सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल ने किया। एमपीएल के सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने कहा कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि यह हमारी एकता का प्रतीक है। मैच का शुभारंभ टीम ए वन बनाम एफ 06 के बीच हुआ। इसमें एफ 06 टीम 28 रन से ए वन टीम को पराजित किया। टीम एक के कप्तान सुगाता चक्रवर्ती व टीम छह के कप्तान शुभेंदु सरकार थे। अंपायर की भूमिका आयन घोष व भानु प्रताप ने निभाया। टीम वन के मेंटर सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू एवं टीम एफ 06 मेंटर बी राजेश कुमार थे। वहीं बी02 बनाम ई5 के बीच खेला गया मैच टाई हो गया। उद्घोषक के भूमिका में राजीव कुमार रहे। मैच में कुल 10 टीम में आठ पुरुष दो महिला टीम शामिल हैं। प्रतिदिन 10 ...