अंबेडकर नगर, फरवरी 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय पॉलीटेक्निक श्रवण क्षेत्र में वार्षिक खेलकूद एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। प्रधानाचार्य एसके बसन्त की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश विजय पाल सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपार्चन, झंडारोहण एवं विद्यार्थियों द्रारा मार्च मास्ट का निरीक्षण कर किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद समग्र विकास का अवसर प्रदान करता है, साथ ही साथ समयबद्धता, टीमवर्क एवं एकजुटता के साथ एक समूह को किसी विशेष लक्ष्य की तरफ जाने के लिए प्रेरित भी करता है। डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान अंशुमान यादव, द्वितीय विवेक यादव एवं तृतीय स्थान पर अनुभव श्री...