नैनीताल, अक्टूबर 26 -- नैनीताल, संवाददाता। पुलिस लाइन नैनीताल में दो दिवसीय 'संवाद वेलनेस मेला-2025' आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ कमिश्नर दीपक रावत और आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने किया। कमिश्नर ने कहा कि मिशन संवाद, सीएम पुष्कर धामी के सशक्त उत्तराखंड व आईजी कुमाऊं के संवेदनशील पुलिसिंग का जीवंत उदाहरण है। ये पुलिस बल के मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक सुख-शांति और कॅरियर मार्गदर्शन की दिशा में एक अभिनव पहल है। रविवार को कार्यक्रम में कमिश्नर ने कहा कि वेलनेस मेला पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य, शिक्षा, कॅरियर, मानसिक परामर्श एवं सामाजिक कल्याण से जुड़ी सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध करा रहा है, जो वास्तव में समग्र कल्याण मॉडल को दर्शाता है। मेले में कुमाऊं के विभिन्न जिलों के पुलिसकर्मियों के बच्चों (कक्षा 9 से 12) व अभिभावकों ...