पटना, अप्रैल 20 -- जेपी गंगा पथ के 6 किलोमीटर के दायरे में समग्र उद्यान बनेगा। इसमें तरह-तरह के पार्क के अलावा गंगा किनारे घाट भी बनाए जाएंगे। यह न सिर्फ यहां घूमने आनेवालों को लुभाएगा, बल्कि छठ व्रतियों को भी सुविधा होगी। व्रती घाट तक गाड़ी से पहुंच पाएंगे। यहां 700 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। दो वर्षों में समग्र उद्यान का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसपर 313 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पहले चरण में जेपी गंगा पथ स्थित दीघा गोलंबर से एएन सिन्हा संस्थान तक छह किलोमीटर में सड़क के दोनों ओर विकास कार्य होंगे। जिसमें जैव विविधता और तितली पार्क के साथ ही 50 हेक्टेयर से ज्यादा में हरित क्षेत्र होगा। यहां एक लाख से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। समग्र उद्यान में ही 8 हेक्टेयर में एक वानस्पतिक उद्यान बनेगा, जिसमें राजधानी वाटिका के तरह 27 प्रजाति...