पटना, नवम्बर 24 -- जिले के जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मति के कार्य के लिए स्कूलों को मिलने वाले समग्र अनुदान की राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्राथमिक और मध्य विद्यालय में मिलने वाली इस राशि का व्यय एकेडमिक सपोर्ट के लिए करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने सभी प्राचार्यों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस राशि के उपयोग से विद्यालय भवन का रखरखाव, रंग-रोगन, मरम्मति, प्रयोगशाला सुदृढ़ीकरण आदि कार्य करा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है अभियंता से भी अनुश्रवण कराएंगे। उन्होंने प्राचार्यों को जारी पत्र में कहा कि राशि के व्यय के लिए सीमा निर्धारित की गई है। उसी हिसाब से इसका उपयोग करेंगे और इसकी उपयोगिता का प्रमाण पत्र भी प्राचार्यों को सौंपनी होगी। स्कूल के मुख्य द्वार को सुरक्षा के लिहाज से कराएं सुदृढ़ डीईओ साकेत...