जहानाबाद, मई 25 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि - व्यवस्था के मधे नजर व कांडों में फरार अभियुक्त एवं शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए गए समकालीन अभियान में 24 घंटे के भीतर 37 फरार अभियुक्त एवं शराब के कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसमें 30 लोग पूर्व से दर्ज मामले के आरोपित हैं। सात लोगों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सघन अभियान चलाकर जावा महुआ भी नष्ट किया। खबर के अनुसार वीसीएनवी पंजी के अनुसार वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की देर रात तक समकालीन अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत नगर थाने की पुलिस ने देवरिया गांव के निवासी अजय यादव और भूषण यादव एवं उनकी पत्नी लालपरी देवी की गिरफ्तारी की। इन तीनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्...