दुमका, नवम्बर 30 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। समकालीन अभियान के तहत हँसडीहा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत लेतबेरवा गांव निवासी रामदास मरांडी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उक्त आरोपी के ऊपर दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत उनके पुत्रवधि ने न्यायालय में केस दर्ज कराया था। जहां न्यायालय द्वारा पिसीआर केस नंबर 978/17 धारा 323, 448'A/34 आईपीसी दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच का आदेश दिया गया था। वही मामला दर्ज होने के बाद वारंटी रामदास मरांडी के द्वारा न्यायालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया था जहां न्यायलय के द्वारा जारी नोटिस का अवैहलना करते हुए न्यायलय में प्रस्तुत नहीं होने पर उनके खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया। वारंट जारी होने के बाद हंसडीहा थाना के अवर निरीक्षक लालदेव उरांव पुलिस बल के सा...