कुशीनगर, मई 3 -- कुशीनगर। पिछले छह अप्रैल की सुबह मवेशियों से भरा ट्रक समउर बाजार पुलिस चौकी के सामने लगे पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़ कर बिहार में फरार हो गया था। इससे सबक लेकर चौकी की पुलिस ने इस तरह की घटना कि पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए हाईटेक व मजबूत बैरियर लगाया है। पुलिस ने मजबूत लोहे की एंगल का बैरियर लगाने के साथ हाईटेक सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है, जो दूर से वाहनों में लदे सामानों को दिखाने के साथ गाड़ी के नंबर व चालक की स्पष्ट पहचान कर सकेगा। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर पर स्थित समउर बाजार पुलिस चौकी के ठीक सामने से पिछले छह अप्रैल को मवेशियों से भरा ट्रक चालक बैरिकेडिंग को तोड़ते हुये बिहार चला गया था। इसमें पुलिसकर्मियों के साथ बोलेरो सवार लोगों की जान बाल-बाल बची थी। घटना के बाद चौकी पर तैनात दरोगा का तबादला हो गया, जबकि ...