नई दिल्ली, जुलाई 7 -- यमन के हूती विद्रोहियों ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने लाइबेरिया के झंडे वाले जिस मालवाहक जहाज पर रविवार को हमला किया था, वह लाल सागर में डूब गया है। इस दावे से वैश्विक नौवहन के लिए अहम जलमार्ग में जहाजों की सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गई हैं। इजराइली सेना ने सोमवार तड़के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाहों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए। जवाब में हूती विद्रोहियों ने भी इजराइल पर बड़ी संख्या में मिसाइल दागीं। हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में लाइबेरियाई झंडे वाले यूनान के मालवाहक जहाज 'मैजिक सीज' पर रविवार को ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और छोटे हथियारों से हमला किया था। हमले से 'मैजिक सीज' में आग लग गई थी और वह डूबने लगा था, जिसके कारण जहाज के 22 सदस्यीय चालक दल को उसे छोड़...