नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- समंदर में ताकत बढ़ाने के चीनी मंसूबों पर पानी फेरने का पूरा बंदोबस्त भारत ने कर लिया है। सोमवार को ही भारत और फ्रांस के बीच बड़ा रक्षा सौदा हुआ है। दोनों देशों के बीच 26 राफेल मरीन कॉम्बैट विमानों की खरीद को लेकर 63 हजार करोड़ की डील साइन की गई है। फ्रांस के राजदूत और रक्षा सचिव राजेश कुमार इस डील पर साइन किए। वहीं दोनों ही देशों के रक्षा मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। सूत्रों का कहना है कि यह पूरा कार्यक्रम साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय के बाहर हुआ। पहले फ्रांस के रक्षा मंत्री भारत आने वाले थे लेकिन निजी कारणों से उन्हें यह दौरा रद्द करना पड़ा। रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने पहले ही इस डील को हरी झंडी दिखा दी थी। बता दें कि भारत के युद्धपोतों को तत्काल नए फाइटर जेट्स की जरूरत है। मेंटिनेंस से संबंध...