कौशाम्बी, फरवरी 20 -- महाशिवरात्रि और होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्रीय नागरिकों के साथ बैठक की और शांति तथा सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। पइंसा इंस्पेक्टर रोशन लाल ने थाना परिसर में सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान मौजूद प्रधानों ने फत्तू का पुरवा, कैमा व सुधिन का पुरवा गांव में जिस जगह पर होलिका दहन होता है, वहां कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं, मामला उठाया। इंस्पेक्टर ने तत्काल हल्का दरोगाओं को समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया। वहीं, दूसरी ओर कड़ा धाम थाने में भी थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...