गोपालगंज, सितम्बर 5 -- - शिष्यों ने अपने गुरुजनों से लिया आशीर्वाद, शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस - शिक्षक दिवस समारोह के दौरान ही सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की मनायी गयी जयंती,शिक्षक और छात्र रहे मौजूद गोपालगंज/बैकुंठपुर। एक संवाददाता जिलेभर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिष्यों ने अपने गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित हुए। जिसमें पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी। शिक्षकों, छात्राओं व अन्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनकी जीवनी व आदर्शों पर चर्चा की। कहा कि सभ्य व शिक्षित समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है। वैसे शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहने के कारण अधिकां...