सिमडेगा, नवम्बर 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने मंगलवार को सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत में अघन पंचमी के मौके पर लगने वाले दो दिवसीय जतरा मेला का उदघाटन किया। मौके पर गांव के पहान सुकरु और सोमारु खड़िया ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के सुख, समृद्धिव खुशहाली की ग्राम देवी से प्रार्थना की। साथ ही अच्छी फसल की उपज के लिए भगवान को धन्यवाद दिया। डीसी के कार्यक्रम स्‍थल पहुंचने पर समिति के अध्यक्ष कुबेर कैथवार ने पुष्पगुच्छ देकर एवं माला पहना कर स्वागत किया। अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि तामड़ा गांव में 112 सालों से ऐतिहासिक जतरा मेला का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जतरा मेला का आयोजन हमारी प्राचीन सभ्‍यता एवं संस्‍कृति याद दिलाता है। ऐसे आयोजन से न सिर्फ हमारी सभ्‍यता, संस्‍कृति और परंपरा जी...