नई दिल्ली, जून 13 -- अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद अब एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सख्त जांच के आदेश दिए हैं। विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो चुकी है और केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है। DGCA ने कहा है कि एयर इंडिया के 787-8 और 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों की फ्यूल मॉनिटरिंग, इंजन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रोलिक सिस्टम, टेक-ऑफ पैरामीटर्स और फ्लाइट कंट्रोल्स की गहन जांच की जाएगी। इन विमानों में GEnx इंजन लगे हैं जो GE Aerospace द्वारा बनाए जाते हैं। बता दें कि एयर इंडिया के पास कुल 33 ड्रीमलाइनर विमान हैं - 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9। इन सभी विमानों की अतिरिक्त जांच DGCA के क्षेत्रीय कार्यालयों की निगरानी में होगी।DGCA के निर्देश हाइड्रोलिक सिस्टम, इंजन...