गढ़वा, नवम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 893 गांवों में सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। उसके तहत प्रत्येक घर में रहने वाले सदस्यों की जांच स्वास्थ्य सहिया और एक पुरुष कार्यकर्ता द्वारा की जाएगी। उसके लिए 1405 टीम बनाए गए हैं। यह अभियान 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलाया जाना है। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ कौशल सहगल के निर्देशानुसार जिला न्यूक्लियस टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया अंतर्गत महुआटीकर, परसवार और बड़गड़ गांव का निरीक्षण और खोजी अभियान का सुपरविजन और मॉनिटरिंग किया गया। सहिया द्वारा जिन घरों में जांच किया गया है उन घरों के सदस्यों से दोबारा पूछताछ की गईl उसके बाद डॉक्टर भारत भूषण के द्वारा सहिया को निर्देश दिया गया कि लेप्रोसी केस वैलिडेशन के दिन सभी संभावित कुष्ठ रोगिय...