मुंगेर, फरवरी 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 45 वार्ड के घरों में वाटर सप्लाई कनेक्शन से निकलने वाले पेयजल के शुद्धता की जांच की जानी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर वर्ष 24 में शहर के सभी घरों में जल शुद्धता जांच का कार्य आरंभ हुआ। शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी नगर निगम क्षेत्र की 16 जीविका दीदी को इस कार्य की जिम्मेदारी देते हुए जल जांच का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित सभी 16 जीविका दीदी को एक-एक जांच कीट के साथ जांच के बाद भरा जाने वाला एक सौ फार्मेट उपलब्ध कराया गया था। नगर निगम क्षेत्र में अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने वाली कंपनी द्वारा 38 हजार घरों में वाटर सप्लाई का कनेक्शन किया गया है। परंतु शुरूआती कुछ माह के बाद सप्लाई वाटर के शुद्धता की जांच की रफ्तार सुस्त पड़ गई। अब तक मात्र 107...