पटना, मई 28 -- विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर बुधवार को श्रम संसाधन विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब राज्य के सभी 38 राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में छात्राओं और महिला कर्मियों की सुविधा के लिए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। इसका उद्देश्य संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को स्वच्छता और सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी असहजता के अपने शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर भाग ले सकें। इस संबंध में विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह और सचिव दीपक आनंद के निर्देश पर सभी महिला आईटीआई संस्थानों को निर्देश जारी किया गया है। सचिव ने कहा कि सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की यह पहल महिला छात्राओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और स्वस्थ बनाने की दिशा में प्रभावी साबित होगी। मालूम हो कि श्रम संसाधन विभाग इससे पहले भी महिलाओं के ह...