हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 14 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हलचल काफी तेज है। महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल चुनाव के दौरान ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रख रहे हैं। महागठबंध में सीट बंटवारे से पहले राजद नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के कांटी में आयोजित जनसभा में कहा कि इस बार बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तेजस्वी यादव चुनाव लड़ेगा। तेजस्वी यादव ने यहां कहा, 'तेजस्वी संघर्ष करेगा। मेरी आपसे अपील है कि आप मेरे नाम पर वोट करें। तेजस्वी बिहार को आगे ले जाने के लिए काम करेगा। इस सरकार को हटाने के लिए हम सभी को एक साथ काम करना चाहिए।' राज्य सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी बोले, केवल जुमलों की बारिश हो रही है। वोट बिहार से और फैक्ट्री गुजरात में, ये अब नहीं चलेगा। हम...