पटना, जून 9 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा कि बिहार की सभी 243 विधान सभा सीटों पर हम की पूरी तैयारी है। हम के सभी कार्यकर्ता व समर्थक हम प्रत्याशियों के साथ ही एनडीए के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे। वह सोमवार को बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार में पार्टी के सभी विधानसभा प्रभारियों व जिलाध्यक्षों की एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। श्री सुमन ने कहा कि पार्टी के सभी प्रभारी व कार्यकर्ता एनडीए सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाएंगे और सभी सीटों पर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए एनडीए उम्मीदवारों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बिहार के विकास को और तेजी से आगे बढ़ाना है। उन्होंने स...