मुंगेर, अक्टूबर 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। दुर्गा पुजा और् प्रतिमा विसर्जन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी कर ली गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार स्थानों पर एंबुलेंस तैनात किया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा बनाये गये सभी 12 नियंत्रण कक्ष पर स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी सभी आवश्यक दवाओं के साथ नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त विसर्जन तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रत्येक शिफ्ट में दो-दो चिकित्सकों की तैनाती की गई है। सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि नवरात्र व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सभी व्यवस्था की गयी है। दशहरा मेला के दौरान भगत सिंह चौक, कौड़ा मैदान तथा श्रीकृष्ण सेवा सदन के पास बने नियंत्रण कक्ष में एक-एक एंबुलेंस तैनात किया गया है। जबकि 3 और...