मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 अंचलों में शनिवार को कर संग्रह को लेकर विशेष कैंप लगाया गया। इस दौरान करीब 3.26 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स की वसूली हुई। कैंप में तहसीलदार के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर भी रहे। दरअसल, होल्डिंग टैक्स के बकाएदारों के लिए लागू एकमुश्त भुगतान योजना पर फोकस है। इसके तहत बकाया होल्डिंग टैक्स के एकमुश्त भुगतान पर ब्याज नहीं लगेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक हर हफ्ते शनिवार को अंचल स्तर पर विशेष कैंप आयोजित होगा, ताकि लोगों को घर के पास ही टैक्स जमा करने की सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...