श्रीनगर, अप्रैल 26 -- ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम आतंकी हमले में हिन्दूओं को नाम पूछ कर गोली मारने के कृत्य पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी कोई तो शक्ति है जो देश में बहुसंख्यक हिन्दुओं को चुनौती देने का काम कर रही है। ऐसी शक्तियों के चुनौती देने के पीछे के तात्पर्य को समझकर कार्रवाई करने की जरूरत है। सभी हिन्दूओं को अपनी क्षमता को विकसित करने की जरूरत है तभी आत्मरक्षा के साथ हिन्दू सनातन धर्म की रक्षा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम ऐसे करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो ये हमारी कमजोरी होगी। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि पहले से ही व्यवस्थाओं को लेकर विचार किया जाय ताकि श्रद्धालु सुगम आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकें। चारधाम यात्रा कपाट खुलने के अवसर पर ज...