बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- फोटो: बरांदी: रहुई प्रखंड के बरांदी हाई स्कूल में बुधवार को सेंटअप परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी। बिहारशरीफ। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार से जिले के सभी हाई स्कूलों में मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन मैट्रिक परीक्षार्थियों की पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा हुई। इंटर के छात्रों की पहली पाली में भौतिकी, और दूसरी पाली में रसायन शास्त्र की परीक्षा ली गई। रहुई उच्च विद्यालय की प्राचार्य शबाना खातून ने बताया कि 10वीं के 243 विद्यार्थी (103 छात्राएं, 140 छात्र) तथा 12वीं के 116 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं, बरांदी मिडिल स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। डीईओ आनंद विजय ने बताया कि सभी प्राचार्यों को बिहार बोर...